केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि अयोध्‍या में राम मंदिर का उद्घाटन पहली जनवरी 2024 को होगा। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस और मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ने मंदिर निर्माण में बाधाएं डाली और इस मुद्दे को लम्‍बे समय तक अदालतों में उलझाये रखा। श्री शाह त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी की जन विश्‍वास यात्रा की शुरूआत करने के बाद उत्‍तर जिले के धरमनगर और दक्षिण जिले के सबरूम में जनसभाओं को सम्‍बोधित कर रहे थे।

श्री शाह ने दावा किया कि त्रिपुरा में सत्‍ता में भाजपा के आने के बाद राज्‍य के हर क्षेत्र में प्रगति हुई है।

उन्‍होंने कहा कि 2018 में भाजपा के राज्‍य के सत्‍ता में आने के डबल इंजन की सरकार ने संपर्क, समाज कल्‍याण, स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं, कृषि और अन्‍य क्षेत्रों में राज्‍य की आम लोगों के कल्‍याण के लिए सफलतापूर्वक काम किया है।

त्रिपुरा में भाजपा की जन विश्‍वास यात्रा का उद्देश्‍य 2018 से भाजपा सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों को दर्शाना है। आठ दिन की यात्रा राज्‍य में 60 विधानसभा क्षेत्रों से निकलेगी।

भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जे.पी.नड्डा 12 जनवरी को यात्रा के समापन दिवस पर उपस्थित रहेंगे। (Aabhar Air News)