महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा की है कि ग्रामीण क्षेत्रों में शीघ्र ही 122 नये खेल परिसर बनाए जाएंगे, ताकि देश में राज्‍य को स्‍पोर्टिंग पावरहाउस बनाकर राज्‍य का स्‍तर बढाया जाए। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य सरकार खिलाडियों को हरसंभव सुविधा और सहयोग प्रदान करेगी, ताकि वे न केवल राष्‍ट्रीय स्‍तर, बल्कि अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर भी श्रेष्‍ठ प्रदर्शन कर सकें। मुख्‍यमंत्री महाराष्‍ट्र राज्‍य ओलिम्पिक खेलों का आधिकारिक रूप से उद्घाटन करने के बाद पुणे के बालेवाडी में शिव छत्रपति क्रीडा संकुल में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। श्री शिंदे ने यह भी कहा कि राज्‍य को गांव, जिला, तालूका और राज्‍य स्‍तर पर युवा खिलाडियों को विकसित करना है, जिससे अंतर्राष्‍ट्रीय श्रेणी के खिलाडी बनाए जा सकें। उन्‍होंने यह भी बताया कि विश्‍व के खेलों में खिलाडियों की प्रगति सुनिश्वित करने के लिए राज्‍य में प्रत्‍येक खिलाडी का समग्र डेटाबेस तैयार किया जा रहा है। महाराष्‍ट्र राज्‍य ओलिम्पिक के 39 खेलों में दस हजार खिलाडी और अधिकारी भाग ले रहे हैं। ये खेल 12 जनवरी तक राज्‍य भर में नौ स्‍थानों पर हो रहे हैं।(Aabhar Air News)