उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए आज नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी। इस महीने की 27 तारीख तक नाम वापस लिये जा सकते हैं। इस चरण के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में फैले 58 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में दस फरवरी को वोट डाले जायेंगे। इनमें अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित 9 सीटें भी शामिल हैं।
विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की प्रक्रिया कल अधिसूचना जारी किये जाने के साथ शुरू होगी। इस चरण में पंजाब विधानसभा की सभी सीटों और उत्तर प्रदेश में 59 निर्वाचन क्षेत्रों में 20 फरवरी को वोट पडेंगे।
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में अगले महीने की 14 तारीख को उत्तर प्रदेश के नौ जिलों में मतदान होगा जबकि गोवा और उत्तराखंड में एक ही चरण में सभी सीटों के लिए वोट पडेंगे।
कोविड महामारी को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने रैलियों और रोड-शो पर रोक 31 जनवरी तक बढा दी है। इसे देखते हुए पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में चुनाव प्रचार डिजिटल रूप में किया जा रहा है।
इस बीच, उत्तर प्रदेश में पहले दो चरणों और गोवा तथा उत्तराखंड में एकल चरण मतदान के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है। इन चरणों में उत्तर प्रदेश की कुल 403 में से 113 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि राजनीतिक पार्टिया मतदाताओं तक पहुंचने के लिए पूरे प्रयास कर रही हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वरिष्ठ भाजपा नेता और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के साथ चुनाव अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। शनिवार को दोनों नेताओं ने घर-घर जाकर प्रचार किया और पार्टी कार्यकर्ताओं तथा प्रमुख नागरिकों के साथ बैठकें आयोजित कीं। उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कल ग्रेटर नोएडा में घर-घर जाकर प्रचार किया।
सामजवादी पार्टी हर रोज कम से कम दो वर्चुअल रैलियों का आयोजन कर रही है। कांग्रेस ने युवाओं और महिलाओं के लिए अलग-अलग दो चुनाव घोषणा पत्र जारी किये हैं। पार्टी का चुनाव अभियान अभी तक इन्हीं घोषणापत्रों के इर्द-गिर्द केन्द्रित है।
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख सुश्री मायावती भी चुनाव मैदान में हैं। वे एक बड़े उत्साह के साथ चुनाव प्रचार कर रही हैं। (Aabhar Air News)