हरियाणा सरकार ने कोरोना संक्रमण के फैलाव में कमी को देखते हुए राज्‍य में कोविड प्रतिबंधों में ढील दी है। अब राज्‍य के सिनेमा हॉल, थियेटर और मल्‍टीप्‍लेक्‍स पचास प्रतिशत की क्षमता के साथ खुल सकेंगे। विश्‍वविद्यालयों, महाविद्यालयों और दसवीं से 12वीं कक्षा तक के लिए स्‍कूलों में पहली  फरवरी से कक्षाएं पहले की तरह चलेंगी। राज्‍य के पॉलिटे‍कनिक, आई टी आई, कोचिंग संस्‍थान, पुस्‍तकालय और प्रशिक्षण संस्‍थान भी एक फरवरी से खुल जाएंगे। संस्‍थानों से कहा गया है कि वे 15 वर्ष से अधिक उम्र के बच्‍चों को कोविड का कम से कम पहला टीका जरूर लेने की सलाह दें। (Aabhar Air News