नई दिल्ली में विजय चौक पर आज बीटिंग द रिट्रीट समारोह के दौरान एक हजार ड्रोन का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण होगा। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य गणमान्य व्‍यक्ति इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

'बीटिंग द रिट्रीट'
 सदियों पुरानी सैन्य परंपरा है। यह परंपरा उस समय से चली आ रही है, जब सूर्यास्त के समय सैनिक युद्ध रोक देते थे। जैसे ही युद्ध विराम का बिगुल बजता था, सैनिक लड़ाई बंद कर अपने हथियार रख देते थे और युद्ध के मैदान से हट जाते थे। यही कारण है कि युद्ध वापसी की धुन के दौरान खड़े रहने की प्रथा आज भी कायम है।

ड्रम की धुन उन दिनों की याद दिलाती है, जब शाम को निर्धारित समय पर सैनिकों को कस्बों और शहरों से उनके बैरक में वापस बुला लिया जाता था। इन सैन्य परंपराओं के आधार पर, 
'बीटिंग द रिट्रीट' समारोह बीते समय की याद दिलाता है। (Aabhar Air News)