पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी को आठ फरवरी तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें अवैध बालू खनन मामले में दिनभर की पूछताछ के बाद बृहस्पतिवार की रात गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन और अवैध खनन मामलों में हनी और उसके साथियों के कई ठिकानों पर छापे मारे। भूपेन्द्र सिंह हनी के आवासीय परिसर से 10 करोड़ नकदी, 21 लाख से अधिक का सोना और 12 लाख रुपये की एक रोलेक्स घड़ी बरामद की गई। (Aabhar Air News)