केरल में कोविड संक्रमण में कमी को देखते हुए स्‍कूल और कॉलेज चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे। 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं सोमवार से फिर शुरू होंगी और कॉलेज भी सोमवार से ही खुलेंगे। नर्सरी और पहली से नौवीं तक की कक्षाएं 14 फरवरी से शुरू होंगी।

राज्‍य में कल कोविड समीक्षा बैठक हुई। इसमें फैसला किया गया कि कोविड के लक्षण वाले अंतरराष्‍ट्रीय यात्रियों के लिए संक्रमण की जांच और सात दिन पृथकवास अनिवार्य होगा। प्रतिबंधों में ढील के साथ रविवार का लॉक डाउन जारी रहेगा। धार्मिक स्‍थलों पर केवल 20 लोगों की अनुमति होगी। राज्‍य में कल 41 हजार 37 लोग संक्रमण मुक्‍त हुए और 38 हजार छह सौ 84 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमण दर घटकर 32 प्रतिशत रह गई है। राज्‍य में कल संक्रमण से 28 लोगों की मृत्‍यु हुई। अब तक केरल में इस महामारी से 57 हजार 296 लोगों की मौत हो चुकी है। (Aabhar Air News)