कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बासवराज बोम्‍मई राज्‍य में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के दो मामले सामने आने के बाद आज विशेषज्ञों के साथ बैठक करेंगे।
मुख्‍यमंत्री ने नई दिल्‍ली में पत्रकारों को बताया कि वे सभी ब्‍यौरों के साथ बैठक करेंगे और नई मानक संचालन प्रक्रियाएं तैयार करेंगे। उन्‍होंने कहा कि वे केन्‍द्र सरकार से विशेषज्ञों के विचार और दिशा-निर्देश प्राप्‍त करने के प्रयास भी कर रहे हैं। मुख्‍यमंत्री ने बताया कि उन्‍होंने राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री और मुख्‍य सचिव से इस बारे में अधिक जानकारी एकत्र करने को कहा है।
श्री बोम्‍मई ने यह भी बताया कि वे इस विषय पर केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया के साथ पहले ही चर्चा कर चुके हैं और उन्‍होंने राज्‍य सरकार के साथ ओमीक्रॉन के नए मामलों के सभी विवरण साझा करने का आश्‍वासन दिया है।
कोविड-19 के इस नए वेरियंट के बारे में दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार 25 नवम्‍बर को विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन में सूचना दी थी।      (Aabhar Air News)