हिमाचल प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार से राज्य के सभी शिक्षा संस्थान और सिनेमाघर फिर से खोलने का फैसला किया है। कल राज्य में कोविड स्थिति की समीक्षा की गयी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में तत्काल चिकित्सा की जरूरत वाले रोगियों के लिए 108 राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा के अंतर्गत 50 अतिरिक्त एम्बुलेंस खरीदने पर भी सहमति दी गई। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आकाशवाणी से विशेष बातचीत में बताया कि कोविड संक्रमितों की संख्या में आ रही कमी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। (Aabhar Air News)