दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज आज से खुल गए हैं। इन कॉलेजों और संस्थानों में दो साल के बाद फिर से कक्षाएं शुरू हो गई हैं। कोविड महामारी की वजह से मार्च 2020 से विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों और शिक्षण संस्थाओं को बंद कर दिया गया था।
दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोक्टर रजनी अब्बी ने आकाशवाणी को बताया कि सभी कॉलेजों और शिक्षण संस्थाओं से कहा गया है कि वे कोविड के बचाव के तय नियमों का यथासंभव पालन करें।
प्रोक्टर ने बताया कि स्नातक पाठ्यक्रम के पहले वर्ष के छात्रों को पढाई करने के लिए फिलहाल ऑनलाइन और ऑफलाइन की सुविधा दी गई है। दूसरे और तीसरे वर्ष के छात्रों को कक्षाओं में उपस्थित होना जरूरी होगा। (Aabhar Air News)