उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के छठे चरण का प्रचार आज शाम समाप्त हो जाएगा। इस चरण में विधानसभा की 57 सीटों के लिए बृहस्पतिवार को मतदान होगा। कुल 676 उम्मीदवार मैदान में हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक और प्रमुख नेता जनसभाएं करने के साथ ही घर-घर जाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में लुभाने का प्रयास कर रहे हैं। ये नेता वर्चुअल माध्यम से भी मतदाताओं से अपने उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं।
इस बीच ,उत्तर प्रदेश में सातवें और मणिपुर में दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार जोरों पर है।
सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को नौ जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्रों में होगा। इस चरण में 613 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला होगा।
इसके साथ ही असम विधानसभा की माजुली सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है। यहां मुकाबला त्रिकोणीय नजर आ रहा है। सत्तारूढ़ भाजपा ने भुवनेश्वर गाम को मैदान में उतारा है, जबकि असम जातीय परिषद ने चित्तरंजन बसुमतारी, तो सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) ने भाती रिचोंग को उम्मीदवार बनाया है। राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद इस सीट से केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के इस्तीफा दिए जाने के बाद यहां उपचुनाव कराया जा रहा है।
इससे पहले, मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में छह जिलों के 38 विधानसभा क्षेत्रों में कल 84 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। दूसरे चरण में शनिवार को 22 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। (Aabhar Air News)