मणिपुर में विधानसभा चुनावों के दूसरे और अंतिम चरण में आज सुबह नौ बजे तक ग्यारह प्रतिशत से अधिक मतदान की खबर है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक चलेगा। इस चरण में 10 जिलों की 22 विधानसभा सीटों पर वोट डाले रहे हैं। ये जिले हैं- थाउबल, काकचिन, तमेंगलोंग, नौने, जिरिबाम, चंदेल, तेंगनाउपाल, उखरुल, कामजोंग और सेनापति। दो महिलाओं सहित 92 उम्मीदवार मैदान में हैं।
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने 22 उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस 18 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। एनपीपी और एनपीएफ के 10-10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
निर्वाचन आयोग ने मतदान की वेबकास्टिंग, वीडियोग्राफी और कोविड मानकों के अनुपालन सहित सभी प्रबंध किए हैं। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं। 223 मतदान केंद्रों पर केवल महिलाकर्मियों को तैनात किया गया है। 39 आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं। (Aabhar Air News)