प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से गुजरात में अहमदाबाद के पास अडालज में श्री अन्नपूर्णा धाम ट्रस्ट के छात्रावास और शैक्षिक परिसर का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर जनसहायक ट्रस्ट के हीरामणि आरोग्य धाम का भूमि पूजन भी किया। यह परिसर 50 करोड़ रूपये की लागत से बनकर तैयार होगा।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि गुजरात में कई सामाजिक गतिविधियों के लिए दानकर्ताओं की पुरानी परंपरा रही है और इस परंपरा को निभाने में पाटीदार समुदाय सबसे आगे रहा है। उन्होंने कहा कि माता अन्नपूर्णा का ही आशीर्वाद है कि हम कुछ महीने पहले कनाडा से माता अन्नपूर्णा की मूर्ति को सफलतापूर्वक वापस ला पाए। यह मूर्ति पहले काशी से चोरी हो गई थी। श्री मोदी ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हम अपनी सांस्कृतिक विरासत की दर्जनों ऐसी कलाकृतियों और प्रतीकों को वापस ला रहे हैं, जो पहले चोरी हो गई थी।
शैक्षिक परिसर और छात्रावास में छह सौ विद्यार्थियों के रहने और भोजन व्यवस्था के लिए एक सौ 50 कमरे हैं। अन्य सुविधाओं में गुजरात लोक सेवा आयोग और संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण केन्द्र, ई-पुस्तकालय, सम्मेलन कक्ष, खेलकक्ष, टेलीविजन कक्ष और विद्यार्थियों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल हैं।
जनसहायक ट्रस्ट हीरामनी आरोग्य धाम का विकास करेगा जिसमें एक बार में 14 व्यक्तियों के लिए डायलिसिस की सुविधा और चौबीसों घंटे काम करने वाला ब्लड बैंक, मेडिकल स्टोर और स्वास्थ्य जांच के लिए आधुनिक पैथोलॉजी प्रयोगशाला भी होगी। इस धाम में आयुर्वेद, होमियोपैथी, एक्यूपंचर और योग थेरपी के लिए उन्नत सुविधाओं सहित डे केयर सेंटर भी होगा। इसमें प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण, तकनीकी प्रशिक्षण और डॉक्टरों के प्रशिक्षण की सुविधाएं होंगी।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राज्यसभा सांसद और श्री अन्नपूर्णा धाम ट्रस्ट तथा जन सहायक ट्रस्ट के ट्रस्टी नरहरि अमीन, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी.आर. पाटिल और कई गणमान्य व्यक्तियों ने समारोह को संबोधित किया। (Aabhar Air News)