दिल्‍ली पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके में पत्‍थरबाजी और आगज़नी के मामले में 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। दिल्‍ली पुलिस आयुक्‍त राकेश आस्‍थाना ने बताया कि इनमें से आठ आरोपियों के पिछले आपराधिक रिकॉर्ड हैं। श्री अस्‍थाना ने कहा कि अभियुक्‍तों से तीन पिस्‍तौल और पांच तलवार भी बरामद की गयी है। श्री अस्‍थाना ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 
गृह मंत्री अमित शाह ने जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्‍ली पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारियों से बात की और कडी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इस बीच, रोहिणी की एक अदालत ने मुख्‍य आरोपी अंसार और असलम की पुलिस हिरासत और दो दिन के लिए बढा दी है। कल इन दोनों को अदालत में पेश किया गया था। अदालत ने चार अन्‍य आरोपियों को 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस अमन समिति के साथ बैठकें कर रही है और संवेनशील क्षेत्रों में शांति बहाल करने का प्रयास कर रही है। हिंसाग्रस्‍त इलाके में दंगारोधी बल सहित बडी संख्‍या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। ड्रोन से भी संवेनशील क्षेत्रों पर निगरानी रखी जा रही है। (Aabhar Air News)