दिल्ली में कल से चल रही इंडिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप से सात खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद वे प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं। इनमें किदांबी श्रीकांत और अश्विनी पोनप्पा शामिल हैं। श्रीकांत वर्तमान में एकल में विश्व में 10वें नंबर के खिलाड़ी हैं, जबकि अश्विनी पोनप्पा महिला युगल में विश्व में 20वें नंबर पर हैं। इनके अलावा एन सिक्की रेड्डी, ध्रुव कपिला, गायत्री गोपीचंद, अक्षन शेट्टी और काव्या गुप्ता भी प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं। इंडियन ओपन के दूसरे दौर के मैच आज केडी जाधव इंडोर हॉल में हो रहे हैं। पीवी सिंधु ने इरा शर्मा को हराकर चैंपियनशिप के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। मालविका बंसोड़ ने सायना नेहवाल को हराया।
विश्व बैडमिंटन महासंघ ने कहा है कि खिलाड़ियों को मुख्य ड्रॉ में नहीं बदला जाएगा और उनके प्रतिद्वंदियों को अगले दौर में वाकओवर दिया जाएगा।
(Aabhar Air News)