केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज असम के मनकछार में भारत-बंगलादेश सीमा का दौरा किया। उनके साथ असम के मुख्‍यमंत्री हिमंता बिस्‍वा सरमा, पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री रणजीत कुमार दास और वरिष्‍ठ अधिकारी थे। उन्‍होंने मनकछार में सीमा प्रबंधन का जायजा लिया। श्री शाह ने सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ बातचीत की। मनकछार के निवासियों ने उनका गर्मजोशी से स्‍वागत किया।
 
गृहमंत्री अमित शाह ने सीमा सुरक्षा बल के केन्‍द्रीय भंडार की आधारशिला रखी और कार्यशाला की शुरूआत की। उन्‍होंने तामूलपुर में खादी और ग्रामोदयोग उत्‍पादों का भी शुभारम्‍भ किया। 
गृहमंत्री अमीनगांव में जनगणना कार्यालय का उदघाटन भी करेंगे। शाम को श्री शाह गुआहाटी मेडिकल कॉलेज अस्‍पताल के तीन सौ बिस्‍तर वाले सुपरस्‍पेश‍लिटी इकाई का भी उदघाटन करेंगे। (Aabhar Air News)