वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन आज गुवाहाटी में चाह बगीचा धन पुरस्कार मेले के तीसरे चरण में शामिल हुईं। इस कार्यक्रम में असम सरकार चाय बागान क्षेत्रों से जुड़े लगभग सात लाख पचास हजार लोगों को तीन-तीन हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी गई।

कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, केन्‍द्रीय खाद्य और प्रसंस्‍करण उद्योग राज्‍यमंत्री रामेश्‍वर तेली तथा राज्‍य के वित्तमंत्री हेमंत बिस्व सरमा भी उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री तेली ने कहा कि केन्‍द्र और असम सरकार असम में चाय क्षेत्रों के कामगारों के कल्‍याण के लिए विभिन्‍न कदम उठा रही है।

साभार-AIR