UNICEF इंडिया ने करीना कपूर खान को नेशनल एंबेसडर के रूप में नामित किया है। करीना शिक्षा और बाल अधिकारों के एजेंडे के लिए UNICEF इंडिया की सेलिब्रिटी ऐडवोकेट के रूप में काम कर रही हैं। करीना कपूर 2014 से UNICEF इंडिया से जुड़ी हुई हैं और उन्होंने लड़कियों की शिक्षा, लैंगिक समानता, फाउंडेशनल लर्निंग, टीकाकरण और स्तनपान जैसे मुद्दों पर काम किया है। कार्यक्रम के दौरान, उन्होंने बच्चों की देखभाल, बच्चों के अधिकारों और उनके आत्मविश्वास को पोषित करने के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि UNICEF इंडिया का नेशनल एंबेसडर नियुक्त किया जाना उनके लिए बेहद खास पल है।