देशभर में महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र 2023 के तहत 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक के 18 लाख से अधिक खाते खोले गए हैं। संचार मंत्रालय ने कहा है कि ये योजना इस साल 1 अप्रैल से शुरू की गई थी। दो साल की अवधि की योजना त्रैमासिक चक्रवृद्धि ब्याज के साथ साढे सात प्रतिशत का आकर्षक और निश्चित ब्याज प्रदान करती है। यह योजना 31 मार्च 2025 तक दो साल की अवधि के लिए वैध है। मंत्रालय ने बताया है कि दिल्ली में 405 करोड़ रुपये के 33 हजार से अधिक खाते खोले गए हैं।



(Aabhar Air News)